सहारनपुर, जून 12 -- सहारनपुर राजकीय महाविद्यालय थानाभवन के विद्यार्थियों ने गुरुवार को मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय में प्रदर्शन और घेराव किया। छात्रों ने उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए राजकीय महाविद्यालय थानाभवन में ही 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए एडमिशन देने मांग की। दरअसल, राजकीय महाविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को एनओसी देकर अन्य विद्यालय में एडमिशन लेने के लिए कहा है। जिससे राजकीय महाविद्यालय के करीब 147 छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। गुरुवार को राजकीय महाविद्यालय के छात्र दो बसों में सवार होकर मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय पहुंचे और कुलपति प्रो. वाई विमला का घेराव किया। कुलपति को दिए ज्ञापन में बताया कि पिछले वर्ष राजकीय महाविद्यालय में करीब 147 छात्रों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया था। जिसका एक वर्ष का सत्र पूरा हो चुका...