देवरिया, अगस्त 27 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। थानाध्यक्ष को मंत्री बनकर फोन कर वर्दी उतरवाने की धमकी देना एक युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है। एक दिन पहले तरकुलवा थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय को सीयूजी नंबर पर फोन कर एक युवक ने खुद को मंत्री बताया। साथ ही पखरुखिया गांव में हुए विवाद के मामले में केस दर्ज करने का निर्देश दिया। केस न दर्ज करने पर वर्दी उतार देने तक की धमकी दी। इस मामले की पुलिस ने जांच की तो पता चला कि आरोपी रामविश्वास निषाद पचरुखिया ने ही फोन कर धमकी दी थी। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...