बुलंदशहर, जनवरी 27 -- तीन दिन पूर्व पुलिस कस्टडी में बिगड़ी आरोपी की तबियत और कल आरोपी के परिजनों का थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाते हुए थाने पर प्रदर्शन कर थानाध्यक्ष के खिलाफ तहरीर चिपका दी गई। थाना प्रभारी को वहां से हटा दिया गया है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने थाना प्रभारी को खानपुर से हटाकर अरनिया थाना प्रभारी बनाया है। सूत्रों के अनुसार खानपुर थाने में हत्या के प्रयास के एक आरोपी को थर्ड डिग्री दिए जाने के आरोप सामने आए थे। इसे लेकर युवक के परिजनों और ग्रामीणों में भारी रोष फैल गया था। सोमवार को बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे और थाना प्रभारी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए थाने का घेराव किया। ग्रामीणों का आरोप है कि युवक के साथ बर्बरता की गई, जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है। परिजनों ने थाना प्रभारी के खिलाफ शिकायती...