पिथौरागढ़, दिसम्बर 26 -- थल। थल-बलतिर सड़क बदहाल होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तीन साल पहले सड़क में डामरीकरण कार्य किया गया था,सड़क में डामर उखडने से यात्रियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हूं। बलतिर निवासी पूरन सिंह भैंसोडा ने बताया कि गड्डे और सड़क में फैल चुके कंकड़ और पत्थरों में आए दिन दो पहिए वाहन रपटते रहते हैं। स्कूली बच्चे रोज सड़क से आवाजाही करते हैं उन्हें भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोनिवि डीडीहाट के सहायक अभियंता तारा सिंह ने बताया कि चार किमी सड़क में डामरीकरण के लिए 50 लाख रूपये की स्वीकृति के लिए लोनिवि के प्रमुख अभियंता को पत्र भेजा है। फरवरी माह में स्वीकृति मिलने की संभावना है,इसके बाद सड़क में डामरीकरण का कार्य किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...