अमरोहा, जनवरी 15 -- मंडी धनौरा। शहर में अमरोहा मार्ग पर संचालित बीएसडी एकेडमी के 34 विद्यार्थियों का गोरखपुर व लखनऊ सैनिक स्कूल में चयन हुआ है। गुरुवार को थल सेना दिवस पर मुख्य अतिथि सीओ अंजलि कटारिया ने चयनित सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कहा कि देश सेवा से बढ़कर कोई दूसरी सेवा नहीं है। सभी को सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान स्कूल प्रबंधक नितिन धारीवाल, निदेशिका सुशीला धारीवाल, राहुल पाल, विश्वकर्मा, परविंदर कौर, हरिपाल, मोनिका आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...