पटना, अगस्त 17 -- बिग अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी की अत्याधुनिक तकनीक थर्ड स्पेस एंडोस्कोपी पर एक दिवसीय लाइव कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य बिहार के चिकित्सकों को बिना बड़े चीरे के, एंडोस्कोप द्वारा की जाने वाली जटिल प्रक्रियाओं से अवगत कराना था। इसमें नई दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल से प्रख्यात गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट डॉ. विकास सिंगला ने अपने लाइव प्रदर्शन में पीओईएम, ईएसडी और ईएमआर जैसी उन्नत प्रक्रियाओं के बारे में अवगत कराया। पद्म श्री डॉ. विजय प्रकाश ने कहा कि थर्ड स्पेस एंडोस्कोपी जैसी तकनीक मरीजों के लिए एक वरदान है, क्योंकि इनसे बड़े ऑपरेशन को टाला जा सकता है और रिकवरी बहुत तेज होती है। कार्यशाला में डॉ. सीके खंडेलवाल, डॉ. अमृतेश कुमार, डॉ. अभय कुमार, डॉ. साकेत कुमार, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. संजीव कुमार ...