मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्नातक के छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिली है। पेंडिंग रिजल्ट के कारण अब उन्हें फॉर्म भरने से नहीं रोका जा सकेगा। बीआरए बिहार विवि के परीक्षा नियंत्रक ने इसे लेकर निर्देश दिया है। परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि स्नातक सत्र 23-27 के विद्यार्थियों के लिए यह निर्देश दिया गया है। सत्र 23-27 के वैसे विद्यार्थी, जिन्होंने तीसरे और चौथे सेमेस्टर में अपना पाठयक्रम पूरा किया हो तथा अपने सभी कोर्स-विषय की आंतरिक परीक्षा में शामिल हुए हों, वे चौथे सेमेस्टर की परीक्षा का आवेदन भरने के योग्य हैं। ऐसे में थर्ड सेमेस्टर के ईएसई परीक्षा में प्रमोटेड, पेंडिंग, अनुपस्थित वाले छात्र-छात्राओं का भी परीक्षा आवेदन भरा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...