पीलीभीत, जनवरी 1 -- पीलीभीत। जाने वाले साल को सलाम.. आने वाले साल को सलाम गीत गुनगुनाते हुए तराई के लोगों ने होटल रेस्टोरेंट और बार में कलेंडर ईयर नया साल 2026 उत्साह से मनाया। मंदिरों में अखंड रामायण पाठ किए गए तो वहीं देर रात तक होटल और क्लब में नए साल का जश्न मनाते हुए उ उत्सवी छठा बिखरी। शहर के एक रिजॉर्ट में दिल्ली से आए म्युजिकल ग्रुप ने ऐसी दमदार प्रस्तुतियां दीं कि थिरकते हुए कदमों के बीच थर्टी फर्स्ट की रात यादगार हो गई। रात बारह बजे यह जश्न आतिशबाजी के करते हुए मनाया गया। एक दूसरे को लोगों ने हैप्पी न्यू ईयर कह कर कलेंडर ईयर की शुभकामनाएं दीं। शहर में होटल रेस्टोरेंट और क्लब आदि पर झिलमिल रोशनी की गई। एक दूसरे को उपहार देने के लिए लोगों ने खरीदारी की। लाल गुलाब के एक पीस की कीमत तीस रुपये तक जा पहुंची तो वहीं छह गुलाब की कीमत सा...