बगहा, अगस्त 30 -- बेतिया। वाल्मीकिनगर के सुदूरवर्ती इलाके से उनका स्वागत करने पहुंची थारू आदिवासी महिलाओं में राहुल गांधी को देखने की बेताबी रही। सुबह से ही कचहरी के सामने आदिवासी डटी रहीं। झमटा नृत्य पेश करने वाली महिलाओं ने राहुल के वहां पहुंचने पर फूल बरसाये। उनकी उनकी इच्छा थी कि राहुल गांधी के सामने झमटा नृत्य प्रस्तुत करें। 14 की संख्या में पहुंची महिलाओं के साथ पहुंचे सेमरी डूंगरी के द्वारिका खवास ने बताया कि हमलोगों ने कई मांग राहुल गांधी तक पहुंचाई है। कहा कि जंगल में पानी की व्यवस्था नहीं है और हमलोग घर नहीं बना सकते। ऐसे में हम लोग रहेंगे कहां? हमारी समस्या का समाधान होना चाहिए। हम राहुल गांधी से मांग करते हैं कि वह हमारी समस्या को सदन में उठाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...