बगहा, जनवरी 14 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। महिलाएं स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर हो इसको लेकर एसएसबी 65वीं वाहिनी की ओर से आदिवासी थरूहट क्षेत्र के महिलाओं को ब्यूटीशियन कोर्स का प्रशिक्षण दिया गया। जिसका समापन मंगलवार को हुआ। एसएसबी 65 वाहिनी के कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा ने बताया कि 25 ग्रामीण महिलाओं का एक माह का ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण थारू कला एवं प्रशिक्षण संस्थान हरनाटांड द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर वाहिनी के उप कमांडेंट नीलकांत ने थारू कला एवं प्रशिक्षण संस्थान हरनाटांड का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वाहिनी के उप कमांडेंट ने कहा कि 65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा के साथ-साथ विकास एवं जनकल्याण की दिशा में सशस्त्र सीमा बल के सतत प्रयासों का प्रतीक है। मंचंगवा के मुखिया रमेश चौधरी न...