प्रयागराज, जून 16 -- फाफामऊ। थरवई थानाक्षेत्र के तिल्हापुर नाहरपुर गांव के समीप हाईवे पर सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने पैसे की वसूली कर लौट रहे मुंशी को तमंचा सटाकर 85 हजार रुपये लूट लिए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार, सोरांव थाना अंतर्गत कलंदरपुर के दिवाकर गुप्ता और अहिबीपुर के ओम प्रकाश यादव दोनों मुठ्ठीगंज के एक दाल व्यापारी के यहां मुंशी के तौर पर काम करते हैं। सोमवार को दोपहर में क्षेत्र के दुकानदारों से बकाया वसूली कर शहर में जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान तिल्हापुर नाहरपुर गांव के समीप हाईवे पर पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोककर तमंचा सटा दिया और 85 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। थरवई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...