प्रयागराज, सितम्बर 1 -- फाफामऊ, हिन्दुस्तान संवाद। बकरा खरीद कर लौट रहे बकरा व्यापारी को बाइक सवार पांच बदमाशों ने दिनदहाड़े पीटकर 66 हजार 200 रुपये लूटकर फरार हो गए। सूचना पर फोर्स के साथ पहुंचे इंस्पेक्टर थरवई ने घेराबंदी की मगर बदमाशों का कोई पता नहीं चला। रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दो बाइक पर पांच बदमाश नजर आए हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में लगी हैं। थरवई थानाक्षेत्र के मलाका मय भैसाही गांव का सिकंदर पुत्र मोहम्मद आमीन सोमवार को बकरा खरीदने के लिए 75 हजार रुपये लेकर निकला था। फतेहगंज में एक बकरा खरीदा और दूसरा बकरा गिरधरपुर में खरीद कर मलेथू होते हुए शाम करीब चार बजे पान खाने के लिए प्रतापपुर तिकोनिया पर गुमटी पर रुका, तभी दो बाइक पर सवार पांच बदमाश आए, एक बदमाश ने पान का ऑर्डर दिया और दूसरे ने कहा...