प्रयागराज, जनवरी 28 -- थरवई। स्थानीय थानाक्षेत्र के साहबगंज गांव के सामने छात्रा से दिनदहाड़े नकाबपोश बाइक सवार मोबाइल छिनकर भाग निकले। थरवई के सहजीपुर गांव की ग्यारहवीं की छात्रा रिया पुत्री राजेश बुधवार को लाइब्रेरी से पैदल घर लौट रही थी। जैसे ही थरवई-भिदिउरा मार्ग पर साहबगंज गांव के सामने पहुंची एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश आए और छात्रा का मोबाइल छीनकर पड़िला की तरफ भाग गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसीपी थरवई अरुण पराशर ने पीड़ित छात्रा से घटना की जानकारी ली। एक स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक बाइक पर भागते बदमाश नजर आए। फुटेज से पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। छात्रा ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...