बिहारशरीफ, जनवरी 11 -- थरथरी, निज संवाददाता। स्थानीय थाना में रविवार को सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस ने जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व डीजे संचालकों के साथ बैठक की। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान डीजे पर प्रतिबंध है। नियम का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। उन्होंने लोगों से शांति और सौहार्द के साथ पूजा करने की अपील की। मौके पर मुखिया अरुण सिह, युगेश्वर कुमार, आनंद मोहन, प्रभात शंकर, नवीन कुमार द्विवेदी, प्रभात कुमार, सुदामा प्रसाद, धर्मेन्द्र कुमार, विकास कुमार, शिवकुमार सिंह, जयप्रकाश शर्मा, राकेश कुमार, गोलू कुमार, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...