कोंडागांव, दिसम्बर 9 -- छत्तीसगढ़ के कोंडागांव से एक युवक की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने रंजिश के बीच एक थप्पड़ का बदला हत्या करके लिया। जानकारी के मुताबिक, आरोपी का युवक के साथ झगड़ा हुआ था। उसने थप्पड़ का बदला सिर धड़ से अलग करके लिया। मामला विश्रामपुरी थाने का है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी श्यामलाल नेताम लछीन्दर पांडे को धोखे से जंगल की तरफ ले गया था। वहां उसने पहले ही हत्या करने का इंतजाम कर रखा था। आरोपी ने कुल्हाड़ी से मृतक के सिर को अलग कर दिया। उसने सिर पर 17 वार किए और धड़ से अलग कर दिया। हत्या का खुलासा न हो सके, इसलिए उसने लाश को ठिकाने लगाने का भी बंदोबस्त किया था। आरोपी ने युवक के कटे हुए सिर को थैली में भरकर तालाब के किनारे गड्डा खोजकर दफना दिया था। इस घटना का खुलासा मोबाइल फोन में मिले वीडियो...