नई दिल्ली, जनवरी 20 -- श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा के छटीकरा हाईवे पर मंगलवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब कानून का पालन कराने वाला ट्रैफिक सिपाही और एक ऑटो चालक बीच सड़क पर गुत्थमगुत्था हो गए। खाकी और आम नागरिक के बीच हुई इस भिड़ंत का वीडियो सोशल मीडिया पर फैल रहा है। घटना ने न केवल पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं, बल्कि जनता के बीच बढ़ते आक्रोश और अनुशासन की कमी को भी उजागर किया है। दरअसल, मंगलवार सुबह छटीकरा अंडरपास पर ट्रैफिक पुलिस का एक सिपाही ड्यूटी पर तैनात था। इसी दौरान एक ऑटो चालक यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए 'रॉन्ग साइड' (गलत दिशा) से अपना टैंपो निकालने लगा। कोहरे और भारी ट्रैफिक के बीच इस तरह की लापरवाही को देखते हुए सिपाही ने ऑटो को रोक लिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शुरुआत में दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो...