टिहरी, दिसम्बर 19 -- जनपद टिहरी गढ़वाल के जौनपुर विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ स्थित जालसी बस्ती एवं लोक निर्माण विभाग कार्यालय क्षेत्र में ट्रांसफार्मर फुंक जाने से बीते तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप है। इससे क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जालसी बस्ती के लगभग 150 परिवार बिजली न होने से प्रभावित हैं, वहीं लोक निर्माण विभाग कार्यालय में जरूरी कार्य जनरेटर के सहारे निपटाए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने विभाग से यहां पर्याप्त क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है तथा विभागीय हीलाहवाली पर नाराजगी भी जताई है। विद्युत उपभोक्ताओं लाख सिंह पंवार, जयपाल सिंह रावत, हरिभजन सिंह पंवार और हरिओम रावत का कहना है कि विद्युत विभाग द्वारा समय-समय पर लाइनों की उचित देखरेख नहीं की जाती और न ही क्षेत्र में जरूरत के अनु...