प्रयागराज, जनवरी 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मकर संक्रांति के स्नान पर्व पर त्रिवेणी स्नान के लिए श्रद्धालुओं का रेला बुधवार को संगम तट पर उमड़ पड़ा। कई किलोमीटर की पैदल यात्रा कर लोग केवल संगम की ओर बढ़ते रहे। रास्ते में जहां पुलिस ने रोका वहीं साधन छोड़ दिया और फिर गठरी लादे कदम ताल करते आगे बढ़ते रहे। सुबह से स्नान का क्रम पूरे दिन चला जिसे देखते हुए प्रशासनिक अफसरों का दावा है कि शाम तक 70 लाख से अधिक लोगों ने स्नान कर लिया था। मकर संक्रांति का स्नान पर्व गुरुवार को है लेकिन तमाम लोग इसे 14 जनवरी को ही मानते हैं। शायद यही कारण रहा कि बुधवार को स्नान पर्व जैसा ही माहौल संगम तट और गंगा के अलग-अलग घाटों पर दिखाई दिया। जीटी जवाहर और तिकोनिया चौराहे से जब वाहनों को रोक दिया गया तो श्रद्धालु पैदल ही आगे बढ़े। काली मार्ग, बांध पार करन...