नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- फाउंडेशन चेहरे को तुरंत ग्लोइंग और ईवन टोन देने का सबसे आसान तरीका है इसलिए कई महिलाएं इसे रोजाना इस्तेमाल करती हैं। लेकिन डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि लगातार फाउंडेशन लगाने से स्किन की नैचुरल हेल्थ पर असर पड़ने लगता है। इसके कारण पोर्स ब्लॉक होते हैं, ऑयल बैलेंस बिगड़ता है और समय से पहले एजिंग के संकेत भी दिखाई दे सकते हैं। इसलिए इसके साइड इफेक्ट्स जानना और उनसे बचने के उपाय अपनाना बहुत जरूरी है। पोर्स का क्लॉग होना: फाउंडेशन की लेयर त्वचा पर एक कोट बनाकर गंदगी और ऑयल को भीतर फंसा देती है, जिससे व्हाइटहेड्स, ब्लैकहेड्स और एक्ने की समस्या बढ़ जाती है। खासतौर पर ऑयली या एक्ने-प्रोन स्किन वाले लोग इससे ज्यादा प्रभावित होते हैं। स्किन का ड्राई और डल होना: कुछ फाउंडेशन में ऐसे केमिकल्स और अल्कोहल बेस्ड इंग्रीडिएंट्स ह...