गढ़वा, अगस्त 29 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। उपायुक्त दिनेश यादव ने समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया। उन्होंने दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनीं। साथ ही उसके निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिए। जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान से संबंधित ग्रामीणों की समस्याओं को बारी-बारी से सुनी गईं। जनता दरबार में बरडीहा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुखनदी के सेवानिवृत्त शिक्षक बिनय शंकर पांडेय त्रुटि पूर्ण पेंशन प्रपत्र में जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की ओर से आवश्यक सुधार करते हुए महालेखाकार को नहीं भेजने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि उनके पेंशन प्रपत्र में उनके नाम में आंशिक त्रुटि के कारण उनका प...