अमरोहा, जनवरी 23 -- अमरोहा। एडीएम वित्त एवं राजस्व गरिमा सिंह ने त्रुटिरहित मतदाता सूची में सहयोग के लिए राजनीतिक दलों के अध्यक्षों, मंत्री व बूथ लेवल एजेंटों से दावे और आपत्तियों से संबंधित सूचियों का अवलोकन कर आपत्तियों के निस्तारण के लिए संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से संपर्क कर उन्हें सूचित करने की अपील की है। बताया कि एसआईआर के तहत छह जनवरी को निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन किया जा चुका है। अब छह जनवरी से छह फरवरी तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जा रही हैं। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के माध्यम से साप्ताहिक आधार पर दावे और आपत्तियों से संबंधित सूचियां फार्म-नौ, दस, 11, 11 क व 11 ख सभी राजनीतिक दलों के साथ साझा करने का भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है। चारों विधानसभा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने छह जनव...