बोकारो, सितम्बर 6 -- चंदनकियारी, प्रतिनिधि। चांस चंदनकियारी में त्रुटिपूर्ण सर्वे सेटेलमेंट को रदद करने की मांग को लेकर बरमसिया क्षेत्र के किसान व रैयतों ने शुक्रवार को जन जागरण अभियान चलाया। दुबे काटा सामुदायिक भवन, खेड़ाबेड़ा, खेदाडीह हरि मंदिर प्रांगन, घाघरी काली मंदिर प्रांगन में चंदनकियारी के अलग अलग मौजा के लिए वितरीत की गई। नया सर्वे खतियान में त्रुटी पर बारिकी से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि सर्वे सेटेलमेंट को रदद करवाने के अलावा अन्य कोई भी प्रयास बेकार होगा क्योंकि चंदनकियारी में 65 मोजा और चास में 68 मौजा में खतियान बंट गया है, जिसमें व्यापक त्रुटी है और 87 का समय पार हो गया है। विपक्ष की ओर से सेटेलाइट से सर्वेक्षण और सत्ता पक्ष की ओर से त्वरित निष्पादन के बजाय सर्वे सेटेलमेंट को रदद कराने की जरूरत पर बल दिया। मौके पर कुमुद ...