बांका, दिसम्बर 26 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। शहर के जगतपुर स्थित चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर में चल रहे त्रि दिवसीय विभागीय आचार्य सम्मेलन का गुरुवार को समापन हो गया। कार्यक्रम के तृतीय दिवस का शुभारंभ प्रातः स्मरण के साथ उपस्थित सभी आचार्य एवं दीदी जी ने किया। जबकि कार्यक्रम के समापन सत्र का उद्घाटन भारतीय शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य मिथिलेश कुमार ठाकुर, विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति के कोषाध्यक्ष कपिल देव भगत एवं सहसचिव रानी महकम के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके की गई। इस दौरान बांका विभाग के विभाग प्रमुख ब्रह्मदेव प्रसाद के निर्देशन में सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर के आचार्य आशीष अ...