देवरिया, सितम्बर 18 -- देवरिया, निज संवाददाता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अब गड़बड़ी नहीं चलेगी। दो जगहों से कोई भी व्यक्ति मतदाता नहीं बन पाएगा। फर्जीवाड़ा रोकने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पहली बार मतदाताओं को नौ डिजिट का स्टेट वोटर नंबर(एसवीएन) जारी किया है। सत्रह निकायों को छोड़कर जिले में कुल 2289010 मतदाता हैं जिनमें 1212839 पुरूष और 1076171 महिला हैं। बीते 19 अगस्त से जिले में मतदाता पुनरीक्षण का काम चल रहा है। इसके लिए 1457 बीएलओ और 193 सुपरवाइजर की डयूटी लगाई गई है। बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं के सत्यापन का काम कर रहे हैं। वहीं इस बार राज्य निर्वाचन आयोग ने लोकसभा और विधान सभा के एपिक कार्ड की तर्ज पर मतदाताओं को नौ डिजिट का स्टेट वोटर नंबर प्रदान किया है। इससे दो जगहों पर कोई भी व्यक्ति वोटर नहीं बन पाएगा। यह मतदाताओं के लिए लिए...