आजमगढ़, दिसम्बर 31 -- आजमगढ़, संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025-26 के वृहद पुनरीक्षण के तहत अनंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद 24 से 30 दिसंबर तक दावे और आपत्तियां का समय निर्धारित किया गया था। इस दौरान जिले के 22 विकास खंडों में कुल एक लाख 86 हजार 256 लोगों ने दावे और आपत्तियां दाखिल की है। सहायक निर्वाचन अधिकारी, पंचस्थानीय व नगर निकाय राजाराम वर्मा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दावें और आपत्तियों की अंतिम तिथि 30 दिसंबर को जिले के 22 विकास खंडों में 1 लाख 16 हजार 142 लोगों ने नाम परिवर्धन के लिए प्रपत्र दो भरा। जबकि 6160 लोगों ने नाम संशोधन के लिए प्रपत्र-3 भरा। वहीं, 14756 लोगों ने नाम विलोपन के लिए प्रपत्र-4 भरा। इसी क्रम में इस अभियान के तहत अब तक 1 लाख 57 हजार 82 लोगों ने प्रपत्र-दो, 9 हजार 113 लोगों ने प्...