हाजीपुर, जुलाई 8 -- लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज प्रखंड में 09 जुलाई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव 2025 के मतदान की सारी तैयारी पूरी हो गई है। सोमवार को एबीएस कॉलेज लालगंज से मतदान कर्मी मतदान सामग्री लेकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए। त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में लालगंज प्रखंड में कुल 92 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। जिस के लिए 460 मतदान कर्मियों को लगाया गया है। लालगंज प्रखंड क्षेत्र में जिला परिषद संख्या- 05 से तीन उमीदवार, पंचायत समिति सदस्य के लिए बसंता जहानाबाद पंचायत से चार उमीदवार, घटारो मध्य पंचायत में वार्ड नंबर 08 से वार्ड सदस्य के लिए तीन उम्मीदवार, भटौली भगवान पंचायत के वार्ड नंबर 12 से पंच पद के लिए 02 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला बुधवार को ईवीएम में कैद हो जाएगा। मतदान के लिए ईवीएम का प्रयोग होना है। सोमवार को...