चंदौली, दिसम्बर 31 -- चंदौली, संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले में किए गए मतदाता पुनरीक्षण कार्य के बाद बीते सप्ताह अनन्तिम मतदाता सूची के आलेख का प्रकाशन किया गया। इसमें 3.84 फीसद मतदाताओं की वृद्धि हुई है। फिलहाल दावे और आपत्तियां प्राप्त की गई है। दावे और आपत्तियों के निस्तारण करने के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन फरवरी माह में किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके तहत निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण कार्य किया गया। इस दौरान बीते 19 अगस्त से 29 सितंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना फार्म भरने के साथ ही सर्वेक्षण का कार्य किए। वहीं आनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच 23 से 29 सितंबर तक की गई। इसके बाद निर्धारित विभिन्न तिथियों में अन्य प्रक्रियाएं प...