फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 16 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायतो की निर्वाचक नामावली के रिवीजन को जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी कर दिए हैं। 14 अगस्त से बीएलओ घर घर जाकर गणना और सर्वेक्षण का कार्य सुनिश्चित करेंगे। यदि किसी ग्राम पंचायत के आंशिक भाग के किसी अन्य ग्राम पंचायत या फिर नगरीय निकाय में समाहित होने की स्थिति है तो विलोपन और मतदाता सूची के प्रिंट करने की कार्रवाई 18 जुलाई से 13 अगस्त के मध्य होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक बीएलओ की ओर से घर घर जाकर गणना और सर्वेक्षण का काम 29 सितंबर तक चलेगा। आनलाइन आवेदन भी 14 अगस्त से 22 सितंबर तक सुनिश्चित किए जाएंगे। जो आनलाइन आवेदन होंगे उसकी डोर टू डोर जाकर जांच करने की अवधि 23 से 29 सितंबर तक रखी गयी है। निर्वाचक गणना पत्रक के आधार पर परिवर्धन, संशोधन और वि...