जमशेदपुर, जनवरी 25 -- भारत सेवाश्रम संघ के तीन दिवसीय त्रिशूल महोत्सव सह संस्थापक स्वामी प्रणवानंद जी महाराज की 131वीं जयंती पर दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत भव्य शोभा यात्रा से हुई। बैंड-बाजे के साथ निकली शोभा यात्रा में आकर्षक झांकियां शामिल रहीं। यात्रा में आगे-आगे संघ के आचार्य और स्वामी चल रहे थे, जबकि पीछे छऊ नृत्य सहित आदिवासी कलाकार नृत्य करते हुए आगे बढ़ रहे थे। शोभा यात्रा आश्रम से निकलकर कागलनगर, बाली चेला स्कूल, नर्स क्वार्टर, डिस्पेंसरी रोड और एरोड्रम होते हुए डी रोड के रास्ते पुनः आश्रम पहुंची। इस दौरान अंग्रेजी और हिंदी माध्यम स्कूलों के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए। दूसरे सत्र में दोपहर साढ़े तीन बजे से आदिवासी जनजातीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की शुरुआत भारत सेवाश्रम संघ सोनारी शाखा के सचिव स्वामी ...