मुरादाबाद, सितम्बर 9 -- भारतीय किसान संघ ने मंगलवार को सरकारी नीति और प्रशासनिक अक्षरों की लापरवाही के कारण हो रही किसने की समस्याओं को लेकर खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया। बाद में एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया। भारतीय किसान संघ के खंड मंत्री पंकज यादव और ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर एडीओ को खंड विकास अधिकारी की गैर मौजूदगी में ज्ञापन देकर मांग की कि त्रिवेणी शुगर मिल के गन्ना क्रय केंद्र अन्य चीनी मिलों को स्थानांतरित ना किया जाए, एनपीके खाद का रेट पूर्व की भर्ती 1470 रुपया ही रखा जाए, बिजली समय पर नहीं आती इसका समाधान किया जाए और आदर्श जनता इंटर कॉलेज भागलपुर के तिरंगे में जल भराव की समस्या खत्म कराई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...