देहरादून, सितम्बर 17 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर जौली ग्रांट एयरपोर्ट परिसर में पूर्व सीएम और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पौधेरोपण किया। मंगलवार को पौधरोपण कार्यक्रम एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वृक्षारोपण और रक्तदान दोनों ही समाज और मानवता के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि वे जीवन में एक वृक्ष अवश्य लगाएं और समय-समय पर रक्तदान कर दूसरों का जीवन बचाने में योगदान दें। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाने की परंपरा को और सशक्त बनाता है। समाज और पर्यावरण के प्रति सकारात्मक संदेश देने वाली प्रेरणादायी पहल साबित हुआ। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनय कंडवाल , भाजपा नेता सम्...