बांका, जून 6 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड के बांका-बेलहर मार्ग में भीतिया पंचायत के त्रिमूर्ति नगर में पिछले तीन दिनों से तीन दिवसीय अखंड राम नाम संकीर्तन को लेकर गांव में भक्ति की अविरल धारा बह रही है। संकीर्तन स्थल पर विभिन्न तरह की दुकानें सजी है। जिससे यहां मेला का नजारा बना हुआ है। संकीर्तन में डेढ़ दर्जन से अधिक विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा प्रतिस्थापित की गई है। जिसकी पूजा-अर्चना के लिए दिन भर भीड़ लगी रहती है। संकीर्तन के दूसरे दिन भी श्रद्धालु भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। संकीर्तन पंडाल में बौंसी, लीलागोड़ा, केड़िया के कीर्तन मंडली के कलाकारों की कला को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही। संकीर्तन के कलाकार अपनी एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। जो संकीर्ण का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। पूरे त्रिमूर्त...