हजारीबाग, जुलाई 7 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के त्रिमूर्ति चौक के समीप अज्ञात शव बरामद किया गया। घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है। जहां त्रिमूर्ति चौक के पास से गुजर रहे राहगीरों ने एक अज्ञात शव को देखा। इसकी जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को गड्ढे से निकलकर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया। खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी। शव की पहचान होने पर पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...