प्रयागराज, जनवरी 11 -- अगरतला से फिरोजपुर कैंट के लिए रवाना हुई त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस में अचानक ए-टू कोच की स्प्रिंग टूटने से कोच में तेज झटके और असामान्य आवाजें आने लगीं। हालात ऐसे बने कि यात्री पूरे रास्ते अनहोनी की आशंका में रहे। करीब 1843 किलोमीटर की यात्रा तय करने के बाद आखिरकार प्रयागराज जंक्शन पर रेलवे प्रशासन ने हस्तक्षेप कर खराब कोच को हटाया और नया कोच जोड़कर ट्रेन को आगे रवाना किया। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेन रुकी रही। अगरतला से आठ जनवरी की दोपहर 3:20 बजे की जगह शाम पांच बजे ट्रेन नंबर 14619 त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस फिरोजपुर कैंट के लिए ट्रेन रवाना हुई। अगरतला से चलने के कुछ घंटों बाद ही ए-टू कोच में गड़बड़ी महसूस होने लगी। यात्रियों ने रेलकर्मियों को सूचना दी, जिसके बाद तकनीकी जांच शुरू हुई। बरौनी...