बदायूं, अगस्त 29 -- हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 से 31 अगस्त तक खेलकूद स्पर्धाओं का आयोजन स्पोटर्स स्टेडियम में होगा। सीडीओ केशव कुमार ने बताया त्रिदिवसीय मेले का उद्घाटन आज सुबह साढ़े नौ बजे केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा करेंगे। बहेड़ी स्टेडियम, गांधी ग्राउंड उझानी, बगरैन मिनी स्टेडियम, इस्लामियां इंटर कॉलेज बदायूं, मदनलाल इंटर कॉलेज बिल्सी व प्रमोद इंटर कॉलेज सहसवान में किया जाएगा। जहां पर फुटबॉल, हॉकी, क्रिकेट, कबड्डी, रस्साकशी, एथलेटिक्स, खो-खो, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, कुश्ती एवं बास्केटबॉल जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...