चमोली, सितम्बर 11 -- ग्राम सभा त्रिकोट में 22 अगस्त 2025 की रात को आई आपदा ने पेयजल व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। आपदा से पेयजल जल संस्थान की मुख्य पाइपलाइन एवं घर-घर नल योजना की लाइनों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। इस कारण ग्राम पंचायत त्रिकोट और घनियालधार दोनों जगहों पर पानी की भारी किल्लत हो रही है। ग्राम प्रधान मीना देवी ने स्थिति को गंभीर बताते हुए उपजिला अधिकारी थराली एवं पेयजल विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में तत्काल क्षतिग्रस्त पाइपलाइन दुरुस्त करने की मांग की गई। ग्राम प्रधान ने कहा कि जल संकट से ग्रामीणों की कठिनाई लगातार बढ़ रही है, ऐसे में प्रशासन को त्वरित कार्यवाही करनी होगी। ग्रामीणों ने भी पेयजल आपूर्ति जल्द से जल्द बहाल करने की मांग उठाई है। इस पर उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट ने आश्वासन दिया है कि प...