देवघर, सितम्बर 16 -- देवघर। मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत त्रिकूट पहाड़ भ्रमण के दौरान बिहार के सहरसा जिले के दो श्रद्धालु एक बंदर के हमले में घायल हो गए। घायल श्रद्धालुओं की पहचान बिहार के सहरसा, मोहनपुर निवासी ललित कुमार और सचिन कुमार के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार श्रद्धालु किराए की गाड़ी से बाबा वैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करने के बाद बाबा बासुकीनाथ मंदिर गए थे। वहां से वापस लौटते समय सभी त्रिकुट पहाड़ घूमने पहुंचे। जैसे ही त्रिकुट पहाड़ के पास पहुंचकर घूमना शुरू किया, तभी वहां मौजूद एक बंदर ने अचानक हमला कर दिया दोनों को काट लिया। बंदर के काटने के तुरंत बाद साथियों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी। दोनों की हालत फिलहाल स्थिर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...