देवघर, दिसम्बर 26 -- देवघर, प्रतिनिधि। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल त्रिकुट पहाड़ में गुरुवार शाम घूमने पहुंचे पर्यटकों पर बंदरों ने हमला कर दिया, जिससे तीन घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद एंटी-रेबीज इंजेक्शन और आवश्यक दवाएं दीं। घायल पर्यटकों में जमशेदपुर निवासी सोनी कुमारी, बिहार के बांका जिलांतर्गत बेलहर निवासी चंदन कुमार और कुलदीप यादव शामिल है। जानकारी के अनुसार, तीनों त्रिकुट पहाड़ घूमने पहुंचे थे। उसी दौरान मौजूद बंदरों ने अचानक उनपर हमला कर दिया। बंदरों के काटने से तीनों को हाथ और पैर में जख्म हुआ है। पर्यटकों ने बताया कि त्रिकुट पहाड़ क्षेत्र में बंदरों की संख्या काफी बढ़ गई है और अक्सर पर्यटकों से खाने-पीने का सामान छीनने की कोशिश करते हैं। कई बार पर्यटक अंजाने में बंदरों को भोज...