बुलंदशहर, अगस्त 26 -- आगामी त्यौहारों को लेकर कोतवाली में मंगलवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कोतवाल अनिल कुमार शाही ने की। इस दौरान नगर व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, व्यापारीगण मौजूद रहे। कोतवाल अनिल कुमार शाही ने कहा कि सभी आगामी त्यौहार आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाए जाएं। किसी भी प्रकार की अफवाह या गलत सूचना पर ध्यान न दें और कोई भी समस्या होने पर तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने उपस्थित लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि शांति बनाए रखने में सभी की भूमिका अहम होती है। बैठक में अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने और पुलिस गश्त बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर नगर के प्रमुख व्यापारी, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने प्रशासन...