रुद्रपुर, अक्टूबर 3 -- खटीमा। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी को ज्ञापन सौंपकर विभिन्न समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए बाजार में भीड़-भाड़ एवं वाहनों के पार्किंग की समस्या समाधान के लिए पुरानी तहसील में पार्किंग व्यवस्था की जा सकती है। इस स्थान को पार्किंग के लिए नियत करने का आदेश संबन्धित विभाग को देने का कष्ट करें। उन्होंने अध्यक्ष जोशी से त्योहारी सीजन को मद्देनजर रखते हुए शहर में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को शीघ्र ठीक करवाने की मांग की। यहां अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल, महामंत्री हिमांशु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गौरव अग्रवाल और अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...