रामपुर, जुलाई 31 -- रक्षाबंधन से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटखोरी की रोकथाम के लिए शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बुधवार को विभागीय टीम ने शाहबाद क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान पांच दुकानों से आठ नमूने भरे गए। वहीं, एक दुकान पर दूषित मिठाइयाें का भंडारण मिला। टीम ने मौके पर ही उसे नष्ट करा दिया। करीब दस किलो मिठाई नष्ट कराई गई। बुधवार को डीएम जोगिंदर सिंह के आदेश पर खाद्य सहायक आयुक्त सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि टीम ने शाहबाद में जमीन की दुकान से सोनपापड़ी और नमकीन का एक-एक नमूना भरा। इसके बाद ढकिया में टीम ने छापेमारी की। यहां से जीत किराना स्टोर के राम विजय से बेसन और सरसो के तेल का नमूना भरा। ढकिया से लौटत हुए दूधिया इस्लाम से दूध का एक नमूना लि...