गोंडा, नवम्बर 3 -- गोण्डा, संवाददाता । त्योहार मना कर वापस शहर लौटने वाले यात्रियों की भीड़ स्टेशनों पर बढ़ गई है। गाड़ियां हाउसफुल चल रही हैं। जनरल कोच में भीड़ के चलते यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। ऐसी स्थिति में स्लीपर और जनरल कोच में पैर रखने की जगह नजर नहीं आ रही है। लगातार बढ़ रही भीड़ से यात्रियों को सफर के दौरान काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। रेलवे इसके तरफ ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा जा रहा है। जिससे यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल अंतर्गत स्थित गोंडा स्टेशन से विभिन्न स्थानों को जाने वाले यात्रियों की लगातार तादात बढ़ती जा रही है । देवीपाटन मंडल मुख्यालय का आदर्श स्टेशन के नाम से मशहूर गोंडा स्टेशन से जिले के यात्री तो विभिन्न स्थानों के लिए ट्रेन पर सवार होते ही हैं। इसके अ...