प्रयागराज, सितम्बर 6 -- प्रयागराज। कर्नाटक राज्य के श्री सिद्धारुढ़ स्वामी जी हुब्बल्लि रेलवे स्टेशन से बिहार के रक्सौल के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन होकर चलेगी। हुब्बल्लि से गाड़ी संख्या 07357 का संचालन प्रत्येक शनिवार छह सितंबर से 27 दिसंबर तक होगा। वहां से सुबह नौ बजे चलकर सोमवार सुबह 8:05बजे छिवकी आएगी। वापसी में रक्सौल से गाड़ी संख्या 07358 का संचालन प्रत्येक मंगलवार नौ सितंबर से 30 दिसंबर की शाम 4.55 बजे होगा। बुधवार सुबह 5:40 बजे ट्रेन छिवकी पहुंचेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...