मुरादाबाद, अक्टूबर 21 -- मुरादाबाद। कटघर क्षेत्र में सोमवार दोपहर दीपावली के दिन अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला और उसके पोती की मौत हो गई। त्योहार के दिन दो-दो मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। उधर टक्कर मारने वाला चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। थाना कटघर क्षेत्र के सूरजनगर निवासी नन्हें कश्यप के खेत रामगंगा नदी के दूसरे छोर पर हैं। खेतीबाड़ी के काम के लिए उनके परिवार को रामगंगा नदी पार जाना पड़ता है। बताया गया कि सोमवार को नन्हें की पत्नी सुनीता(55 वर्ष) अपनी पांच वर्षीय पोती एंजल पुत्री अनुज को साथ लेकर पशुओं का चारा लेने खेत पर जा रही थीं। रोजाना वह शाम के समय चारा लाने जाती थीं। लेकिन सोमवार को ...