कोडरमा, अगस्त 27 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। आगामी त्योहार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा एवं सुगम आवागमन के लिए रेलवे ने कोलकाता और कानपुर सेंट्रल के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। कानपुर सेंट्रल-कोलकाता स्पेशल 18 सितम्बर से 13 नवंबर तक और कोलकाता- कानपुर सेंट्रल स्पेशल 19 सितंबर से 14 नवंबर तक चलेगी। यह निर्णय त्योहारों के दौरान बढ़ते यात्रियों के दबाव को देखते हुए लिया गया है। इस बात की जानकारी मोहम्मद इकबाल, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी की ओर से दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...