अयोध्या, सितम्बर 12 -- मवई। दुर्गापूजा व दशहरा पर्व पर शांति व्यवस्था के लिए पटरंगा थाना परिसर में क्षेत्र के प्रधान, दुर्गापूजा समिति के सदस्य व गणमान्य नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर एसपी ग्रामीण ने कहा कि पर्व को सभी लोग आस्था के साथ मनाएं, लेकिन ऐसा कोई कार्य न करें जिससे किसी की भावना आहत हो। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा पर्व को परम्परगत तरीके से मनाएं। बिना अनुमति नई प्रतिमा स्थापित नहीं करने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दुर्गा प्रतिमा स्थापित करते समय ध्यान रखें कि रास्ते का आवागमन बाधित न हो। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों को जिम्मेदार लोग चिन्हित कर लें। मूर्ति विवादित जगह पर नहीं रखी जानी चाहिए। प्रभारी निरीक्षक शशिकांत यादव ने सभी से शांति पूर्वक त्यौहार मनाने क...