नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- जैसे-जैसे त्योहारों का मौसम समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, वैसै-वैसे ऑफर भी खत्म हो रहे हैं। लेकिन, कुछ ईवी मॉडलों पर अभी भी शानदार मौका मिल रहा है। इनमें भारत की कुछ बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक्स भी शामिल हैं, जिन पर शानदार डील्स और डिस्काउंट्स मिल रहे हैं। इनमें कुछ ब्रांड्स आकर्षक छूट, कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर भी दे रहे हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ने अपनी विक्टोरिस से हटाया ये फीचर, कीमत में कितनी फेरबदल? यहां जानें सच1- ओबेन रॉर ईजी सिग्मा (Oben Rorr EZ Sigma) ओबेन रॉर ईजी सिग्मा (Oben Rorr EZ Sigma) भारतीय सड़कों के लिए बनी एक प्रीमियम कम्यूटर ई-मोटरसाइकिल है, जो आराम, परफॉर्मेंस और स्मार्ट फीचर्स का शानदार कॉम्बिनेशन हैं। इसके कीमत की बात करें तो ये 3.4 kWh वैरिएंट के लिए 1.29 ला...