मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 9 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। त्योहार के दौरान ट्रेन, प्लेटफॉर्म से लेकर पार्किंग परिसर तक सख्त चौकसी होगी। बुधवार को हुई क्राइम मीटिंग में रेल एसपी वीणा कुमारी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मातहत अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए। यात्रियों की सुरक्षा के साथ ही भीड़ नियंत्रण को लेकर आवश्यकता के अनुसार एहतियाती कदम उठाने को भी कहा गया। बैठक में रेल क्षेत्र से जुड़े आपराधिक कांडों की समीक्षा की गई। इस क्रम में रेल एसपी ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के साथ ही संदिग्ध असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...