रांची, जून 6 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। बकरीद को लेकर शांति समिति सिल्ली की बैठक शुक्रवार को सिल्ली थाना परिसर में थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर की अध्यक्षता में की गई। बैठक में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद का त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया। सभी सदस्यों ने इसके लिए जरूरी सलाह दिए। जिला परिषद उपाध्यक्ष वीणा चौधरी ने कहा कि सिल्ली में वर्षों से सभी त्योहार शांतिपूर्ण से मनाते आ रहे हैं। सभी त्योहारों में सभी समुदाय के लोग शामिल होते हैं। थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने कहा कि त्योहार के दौरान किसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। किसी तरह की बात की सूचना पुलिस को दें। बैठक का संचालन मो फारुक ने किया। मौके पर प्रखंड के उप प्रमुख आरती देवी। मौके पर नरोत्तम गोरांई, कमल किशोर कुशवाहा, अखिल महतो, राधिका महतो, मनोज रजक, गोपाल केडिया, प्रमोद स...