भागलपुर, सितम्बर 22 -- भागलपुर। त्योहार में ट्रेन से सफर करने वालों की भीड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। 27 सितंबर से मालदा टाउन-उधना और 24 तारीख से भागलपुर और दिल्ली के बीच त्योहार स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू होगा। ट्रेन संख्या 03417 मालदा-उधना स्पेशल मालदा से शनिवार को चलेगी और उसी दिन 3.35 बजे भागलपुर आएगी। 10 मिनट के बाद यह ट्रेन आगे के लिए रवाना हो जाएगी। अक्टूबर में 4, 11, 18, 25 तारीख और नवंबर में 01 व 08 तारीख को चलेगी। ट्रेन संख्या 03418 उधना-मालदा स्पेशल सोमवार को उधना से चलेगी और दूसरे दिन मंगलवार को यह 10.25 बजे भागलपुर आएगी। दस मिनट के बाद ट्रेन मालदा के लिए रवाना हो जाएगी। उधना से यह ट्रेन सितंबर में 30 तारीख, अक्टूबर में 07, 14, 21, 28 तारीख और नवंबर में 04 व 11 तारीख को चलेगी। गया, नवादा, किऊल होकर यह ट्रेन चले...